Dr. Yash Bhatia
घुटने के जोड़ (knee joint) विशेष रूप से चोट और दर्द के प्रति संवेदनशील होते हैं क्योंकि जब आप दौड़ते या कूदते हैं तो इनपर शरीर का पूरा भार होता है। अगर आपका वज़न ज़्यादा है तो आपके घुटने दर्द के प्रति अति संवेदनशील होंगे। हमारे शरीर का लगभग पूरा वज़न घुटनों पर ही आता है। समय के साथ घुटने घिस जाते हैं जिससे घुटनों में दर्द होता है। ख़ासकर महिलाओं और बुजुर्गों में घुटनों का दर्द बहुत ही आम बात है।

MCH Orthopaedic Trauma & Joint Replacement Surgeon
Dr. Yash Bhatia Orthopedics Centre
New Rajendra Nagar, Delhi


Comments
Post a Comment